नारनौल।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में मंडी अटेली से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक इंस्पेक्टर को डिपो धारक से 2 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर डिपो धारक को धमकाकर रुपए वसूल कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, गांव खैरानी निवासी चिंकी ने गांव राता खुर्द में राशन का डिपो लिया हुआ है। उसने अपना डिपो यहां पर अटैच किया हुआ है। बताया जा रहा है कि खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर नीरज यादव डिपो धारक से डरा धमका कर रिश्वत के पैसे वसूल करता था। डिपो धारक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरों को दी। इस मामले में अमित शर्मा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्त किया गया। जिसके बाद छापा मारकर इंस्पेक्टर को पकड़ा गया।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal