भिवानी।
उपायुक्त नरेश नरवाल द्वारा केंद्रीय प्रदुषण नियत्रंण बोर्ड तथा केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा दिल्ली व राष्टï्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदुषण के स्तर को नियंत्रण में रखने के लिए उप-मंडल स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया है। उप-मंडल स्तरीय इन सभी कमेटियों के ऑवरऑल इंचार्ज अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल को बनाया गया है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि दिल्ली व एनसीआर रीजऩ में अक्टूबर माह से जनवरी माह तक होने वाले उच्च प्रदुषण स्तर को नियंत्रण में रखने के उद्देश्य से केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु नियंत्रण मंत्रालय द्वारा श्रेणीबद्घ प्रतिक्रिया कार्य योजना जीआरएपी बनाई गई है। इस योजना के तहत दिल्ली व एनसीआर में वायु प्रदुषण को नियंत्रित रखने के लिए कमेटी गठित की गई है, जो संबंधित क्षेत्र में वायु प्रदुषण फैलाने वाले कारकों को नियंत्रित रखने का कार्य करेगी।
उन्होंने बताया कि उपमंडल स्तर पर संबंधित उप-मंडल अधिकारी (ना.) इस कमेटी के अध्यक्ष रहेंगे। इस कमेटी के अन्य सदस्यों में जिला परिवहन अधिकारी/प्रतिनिधि, संबंधित उप पुलिस अधीक्षक/प्रतिनिधि, सहायक निदेशक, औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य श्रम विभाग/प्रतिनिधि, खनन अधिकारी, जिला खान एवं भूविज्ञान विभाग/प्रतिनिधि, क्षेत्रीय अधिकारी, हरियाणा राज्य प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड भिवानी/ प्रतिनिधि, कार्यकारी अधिकारी/सचिव, नगर परिषद/नगर पालिका (शहरी क्षेत्र) व संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (ग्रामीण क्षेत्र) तथा थाना प्रबंधक यातायात शामिल हैं। हरियाणा राज्य प्रदुषण बोर्ड भिवानी के क्षेत्रीय अधिकारी/प्रतिनिधि संबंधित कमेटी के सदस्य सचिव रहेगे।
ये सभी कमेटियां श्रेणीबद्घ प्रतिक्रिया कार्य योजना में वर्णित दिशा-निर्देशानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगी।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal