Ration Card Rule: हरियाणा में इन राशन कार्ड धारकों का फ्री राशन बंद, जाने इसकी वजह ?

2643
SHARE
Ration Card Rule: हरियाणा में इन राशन कार्ड धारकों का फ्री राशन बंद, जाने इसकी वजह ?

Ration Card Rule: देश के करोड़ों लोगों को सरकार की ओर से मुफ्त राशन मुहैया कराया जा रहा है। लेकिन अब कई राशन कार्ड धारकों को बड़ा झटका लगने वाला है। केंद्र सरकार ने फ्री राशन की लिस्ट से कई लोगों के नाम को हटाने का फैसला लिया है, ऐसे में इन लोगों के राशन कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे।

राशन कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव

दरअसल खाद्दान्न सुरक्षा मंत्रालय की ओर से राशन कार्ड धारकों के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जिन राशन कार्ड धारकों के पास चार पहिया वाहन हैं, उनके नाम अब कार्ड में शामिल नहीं रहेंगे।

फ्री राशन की लिस्ट से इन लोगों का हटा नाम

नए साल की शुरुआत के साथ ही इनके नामों को काट दिया जाएगा। जिसके बाद इन लोगों को मुफ्त राशन मिलना बंद हो जाएगा। इसके अलावा राशन कार्ड धारकों का आधार कार्ड और E-kyc होना अनिवार्य है। जिन लोगों का नाम राशन कार्ड में शामिल है और आधार कार्ड नहीं है, उनकी भी परेशानी बढ़ सकती है।

E-kyc करवाना जरूरी

वहीं जिन राशन कार्ड धारकों ने E-kyc नहीं करवाया है तो उनका नाम भी आने वाली सूची से हटा दिया जाएगा। बता दें कि राशन कार्ड जारी करने को लेकर देश के सभी राज्यों में अलग-अलग नियम चलाए जा रहे हैं। हालांकि कुछ नियम केंद्र की ओर से तय किए जाते हैं और इन नियमों का पालन सभी राज्य के राशन कार्ड धारकों को करना होता है। नया बदलाव भी इसी नियम के तहत किया जा रहा है।