Amazing Facts Questions: जैसा की आप सभी जानते है किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है, और इस तरह के सवाल बहुत सी कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए है जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो। . आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं।
सवाल 1 – केला किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब 1 – दरअसल, केला कंबोडिया देश का राष्ट्रीय फल है.
सवाल 2 – बताएं आखिर राष्ट्रपति भवन में कुल कितने कमरे हैं.
जवाब 2 – भारत के राष्ट्रपति भवन में कुल 340 कमरे हैं.
सवाल 3 – पानी में चलने वाला जहाज सबसे पहले किस देश ने बनाया था?
जवाब 3 – पूरे विश्व में पानी में चलने वाला जहाज सबसे पहले ब्रिटेन ने बनाया था.
सवाल 4 – “अंधेरे में रखना” मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
जवाब 4 – अंधेरे में रखना मुहावरे का असली अर्थ होता है कोई भेद छिपाना.
सवाल 5 – आखिर किस देश में रविवार की छुट्टी नहीं होती है?
जवाब 5 – आपकी जानकारी के लिए बता दें, यमन देश में रविवार के दिन छुट्टी नहीं होती है.