Gold Silver Rates: त्योहारों के बाद अब शादियों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में दुल्हन के लिए ज्वेलरी की खरीदारी होना लाजमी है. अगर आप भी सोने या चांदी के आभूषणों की खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट मौका है. छठ पूजा के समय चांदी की कीमत एक लाख रुपए के पास पहुंच गई थी लेकिन अब इसमें करीब 11 हजार रुपए की गिरावट दर्ज की गई है.
इसी तरह, सोना भी 80 हजार के पार पहुंच गया था लेकिन अब यह घटकर 74 हजार के आस पास पहुंच चुका है. सोने और चांदी की कीमतों में यह गिरावट शादी के सीजन में शॉपिंग के लिए एक बड़ा अवसर है.
एमसीएक्स (MCX) पर सोने की कीमतों में बीते दो हफ्ते में हुए बदलाव पर नजर डालें, तो महीने की शुरुआत में यानी 1 नवंबर को पांच दिसंबर की एक्सपायरी वाला Gold Rate 78,867 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, लेकिन गुरुवार 14 नवंबर 2024 मतलब आज ये गिरकर 73,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इस हिसाब से देखें तो सोने की कीमत में 1 से 14 नवंबर के दौरान 5,117 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की बड़ी गिरावट (Gold Price Fall) आई है.
आज यानी 15 नवंबर को 24 कैरेट की कीमत 74600 रुपए प्रति 10 ग्राम है जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 69,450 रुपए प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत घटकर 58,100 रूपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुकी है. फेस्टिवल के बाद शादी के सीजन में यह गिरावट ग्राहकों के लिहाज से बेहद खास मानी जा रही है.