हरियाणा के उन लोगों के लिए खुशखबरी है जो 60 साल के होने वाले हैं और अपनी बुढ़ापा पेंशन ( old age pension ) शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। अब बुढ़ापा पेंशन बनवाने के लिए ना कहीं चक्कर काटने की जरूरत है और ना ही किसी बिचौलिये काे रुपये देने की। हरियाणा की मनोहर सरकार ( haryana government ) ने ऐसी योजना बनाई है जिसके तहत अब प्रदेश का कोई भी नागरिक 60 साल का हो जाएगा तो उसकी बुढापा पेंशन अपने आप शुरू हो जाएगी। सरकार ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना ( Old Age Samman Allowance Scheme ) को परिवार पहचान पत्र ( family identity card ) से जोड़ने का निर्णय लिया है, जिसके तहत वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना में पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा जाएगा। सात अप्रैल को इसकी प्रक्रिया की शुरूआत होगी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। इसके साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना को परिवार पहचान पत्र से जोड़कर लाभार्थियों को पेंशन देने की प्रक्रिया शुरू होगी। मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना ( mukhya mantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana ) के तहत आयोजित किए गए मेलों के लाभार्थियों को भी स्वरोजगार के लिए प्रमाण-पत्र वितरित करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से व्यवस्था को सरल बनाने का काम किया है। आज किसी को वृद्धावस्था पेंशन बनवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे बल्कि 60 साल की आयु होते ही स्वतः ही पेंशन बन रही है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 23 हजार लोगों की नई पेंशन बनाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कम आय वाले परिवारों की आय को बढ़ाने के लिए रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। इसी तरह बीपीएल का राशन कार्ड बनवाने के लिए भी फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा। पात्र परिवारों को यह स्वयं ही मिल जाएगा।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal