हरियाणा के दूसरे शनिवार सरकारी और प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद, शिक्षा विभाग का आदेश- बहाने से छात्रों को बुलाया तो होगी कार्रवाई

187
SHARE
हरियाणा, बिग ब्रेकिंग, हरियाणा न्यूज, हरियाणा , पंचकूला, सरकारी स्कूल, दूसरे शनिवार की छुट्टी, Haryana, Panchkula, Haryana School Leave Order, Haryana Education Minister, Haryana News Haryana breaking news Haryana special news

हरियाणा के स्कूली बच्चों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में दूसरे शनिवार को छुट्टी रहेगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए गए हैं। आदेशों में स्पष्ट कहा गया है कि 9 नवंबर 2024 को दूसरे शनिवार के दिन सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी रहेगी।

इस आदेश में लिखा है कि यह राजपत्रित स्थानीय अथवा अन्य घोषित छुटि्टयों के दौरान कुछ स्कूल पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों के लिए स्टूडेंट्स को स्कूल में बुलाते हैं जो गलत है। इसलिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि छुट्टी के दौरान किसी भी क्रियाकलाप के लिए स्टूडेंट्स को स्कूल में नहीं बुलाया जाए।

अगर किसी स्कूल द्वारा इन आदेशों की अवहेलना की जाती है तो उसका मामला विभागीय कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा। इसे लेकर कोई भी कार्रवाई हुई तो संबंधित स्कूल के मुखिया-प्रशासन स्वंय इसके जिम्मेदार होंगे।

पेरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूल टाइमिंग बदलने की भी मांग की

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में बच्चों की शाम 6 बजकर 15 मिनट पर छुट्टी होती है। इसकी वजह से स्टूडेंट को घर लौटते समय अंधेरा हो जाता है। इससे माता-पिता बहुत चिंतित हैं, खासकर अब जल्दी अंधेरा होने लगा है।

स्कूल प्रशासन ने 2 शिफ्टों में क्लास शुरु कर दी है। पहली शिफ्ट सुबह 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए और दूसरी शिफ्ट दोपहर क्लास 6 से 8वीं कक्षा के लिए है। दूसरी शिफ्ट में स्कूल शाम 6:15 पर बंद होता है, जो माता- पिता के लिए एक समस्या बन गई है। अभिभावकों ने शिक्षा विभाग से स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव करने की मांग की है।