आज रोहतक आएंगे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

30
SHARE

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शुक्रवार को रोहतक आएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राज्यपाल 30 सितंबर को दोपहर बाद 12:30 बजे महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के टैगोर सभागार में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मूक बधिर सप्ताह समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसके उपरांत रात 9 बजे सर्कुलर रोड स्थित पुराने ITI मैदान में रामलीला एवं दशहरा मेला में बतौर मुख्यातिथि पहुंचेंगे।

इस महीने में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का रोहतक व MDU में दूसरा दौरा है। इससे पहले 3 सितंबर को वे MDU में नवनिर्मित फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर (FDC) का उद्घाटन करने पहुंचे थे। वहीं विश्वविद्यालय के चयनित प्राध्यापकों व शोधार्थियों को रिसर्च इंसेंटिव अवार्ड्स भी दिए थे। आज दूसरी बार राज्यपाल रोहतक आ रहे हैं। DC यशपाल ने बताया कि प्रशासन द्वारा राज्यपाल के रोहतक में कार्यक्रमों के दृष्टिगत आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal