शादी से 4 दिन पहले दूल्हा फरार

165
SHARE

अंबाला ।

शादी से 4 दिन पहले एक दूल्हा दो बच्चों की मां संग फरार हो गया। 2 दिसंबर उसने अपनी मंगेतर के साथ फेरे लेने थे, लेकिन इससे पहले ही उसके किसी और महिला के साथ भाग जाने के बाद परिजन भी फरार है।

परिजन उसे ढूंढने में लगे हैं, लेकिन अभी उसका सुराग नहीं लग पाया है। दूल्हे के लापता होने की रिपोर्ट शहजादपुर थाना में दर्ज कराई गई है। अब पुलिस उसकी तलाश करने में जुटी है। दरअसल, मामला शहजादपुर थाना एरिया के तहत आने वाले गांव कोड़वा खुर्द का है। गांव कोड़वा खुर्द निवासी रामकरण ने बताया कि उसके 24 वर्षीय बेटे शशि कुमार की 2 दिसंबर को शादी होनी है, लेकिन रविवार शाम 4 बजे शशि बाइक लेकर घर से फरार हो गया। परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे शशि को पड़ोसी में रहने वाली महिला लेकर भागी है। महिला 2 बच्चों की मां है। परिजनों ने पुलिस को देकर उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया है। साथ ही बेटे को तलाश करने की गुहार लगाई।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal