गुरुग्राम: बारिश के पानी में डूबी बस

687
SHARE

गुरुग्राम।

जिले में बुधवार सुबह करीब 2 घंटे मूसलाधार बारिश हुई, जिससे शहर की सड़कें और गलियां पानी से भर गईं। हाईवे पर बारिश का इतना पानी जमा हो गया कि बस डूबी गई। बीच में ही उसके पहिए थम गए। वहीं करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लगा है। बारिश के पानी के बीच से गाड़ियां रेंग-रेंग कर निकल रही हैं।

पूरे गुरुग्राम में जाम की स्थिति है। हर बार मानसून से पहले सरकार और जिला प्रशासन लाख दावे करती रहे, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी स्थिति काफी खराब है। सरकार और जिला प्रशासन के दावे एक बार फिर खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं। गुरुग्राम के दिल्ली जयपुर हाईवे पर जाम लगा है। राजीव चौक से खेड़कीदौला टोल तक जाम है। वहीं नरसिंहपुर के पास सर्विस लाइन पर सवारियों से भरी बस पानी के बीच से निकली तो खराब हो गई। बस पानी में डूबी रही और सवारियां उतरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गईं, लेकिन इस वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal