भिवानी।
अपने प्रांगण में 2500 छोटे व बड़े पेड़ पौधें रोपित करने वाले हलवासिया विद्या विहार में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया।
आयोजन की अध्यक्षता स्कूल प्रशासक दीवानचंद रहेजा ने की वहीं मुख्यातिथि के तौर पर समाजसेवी राजकुमार डुडेजा व अतिथि के रूप में विनोद कुमार महासचिव फिजिकल एसोसिएशन हरियाणा पहुंचे।
विश्व पर्यावरण दिवस की महता पर जोर देते हुए स्कूल प्रशासक दीवानचंद रहेजा ने कहा कि हलवासिया विद्या विहार में हर दिन पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।
इसके प्रांगण में करीब 2500 छोटे व बड़े पौधों के अलावा औषधीय गुणों से भरपूर विभिन्न प्रजातियां फल-फूलो की देखी जा सकती हैं।
विद्यालय का शायद ही ऐसा क्षेत्र बचा होगा जहां पेड़ पौधे कहीं लगे न हों।
प्रशासक ने कहा कि कोरोना काल ने समुचें विश्व को चेताने का काम किया है।
इससे सबक लेना चाहिए और पर्यावरण के प्रति धरातल पर गम्भीरता से काम करना चाहिए। मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी राजकुमार डुडेजा ने कहा कि भिवानी का एकमात्र शिक्षण संस्थान हलवासिया विद्या विहार है जहाँ पेड़ पौधों की बदौलत भिवानी शहर के लोंगो को मुफ्त ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रा रिया ने ओजस्वी भाषण के माध्यम से किया। छात्रा ईशु ने-“मुझ में है सांसों की तुझ से रवानगी “गीत के माध्यम से पर्यावरण के प्रति प्रेम व्यक्त किया। इस दौरान माध्यमिक विभाग के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण पर आधारित लघु नाटिका का सफलतापूर्वक मंचन भी किया गया। स्वयंसेविका इशिका द्वारा कविता “संभल जा ओ इंसान” के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। छात्रा कशिश सिंगला ने प्रेरक प्रसंग सुनाकर सभी को पर्यावरण के प्रति सचेत रहने का संदेश दिया ।छात्रा रिया ने प्रकृति को धन्यवाद कहने के 9 तरीकों से अवगत करवाया ।विद्यालय में पधारे राजकुमार डूडेजा ने सभी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपने -अपने घरों में पेड़ पौधे लगाने चाहिए ।सोलर ऊर्जा का संग्रह कर उसका प्रयोग करना चाहिए उन्होंने विद्यालय प्रांगण में लगे पेड़-पौधों की भी सराहना की ।विनोद कुमार(पिंकू) ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय प्रत्येक गतिविधि में अव्वल रहता है । उन्होंने सभी स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि अपने जन्मदिन पर केक न काटकर एक पौधा लगाकर प्रकृति के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करें। प्राचार्य विमलेश आर्य ने अतिथि गणों का विद्यालय पहुंचने पर आभार व्यक्त किया ।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय 27 मई से पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
उन्होंने रामायण में राक्षसी प्रवृत्ति के प्रतीक खर और दूषण का उदाहरण देते हुए कहा कि आज पर्यावरण प्रदूषण के रूप में हर घर में पहुंच गया है ।उन्होंने यह भी कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रकृति के नजदीक रहना चाहिए ।विद्यालय प्रशासक दीवानचंद रहेजा ने अपने संबोधन में कहा कि जिंदगी में जीने के लिए हरा पत्ता जरूरी है। उन्होंने मां गंगा का उदाहरण देते हुए कहा कि जब गंगा अपने उद्गम स्थल गंगोत्री से निकलती है, तो अति पवित्र होती है उसी प्रकार पेड़ों के आसपास ऑक्सीजन अति शुद्ध होती है। अतः उन्होंने वातावरण को शुद्ध बनाए रखने तथा अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संदेश दिया ।
मंच का कुशलता पूर्वक संचालन कक्षा 12वीं की छात्रा सुचिता द्वारा किया गया ।इस अवसर पर स्वयं सेवकों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर रैली भी निकाली गई ।रैली का नेतृत्व 11वीं के छात्र हर्ष तंवर व हितेश कुमार द्वारा किया गया। छात्र हर्ष तंवर ने अपनी ओजस्वी वाणी के माध्यम से -“जन-जन को समझाना है ,पर्यावरण को बचाना है “जैसे नारे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । इस अवसर पर न्यूज़ चैनल भिवानी हलचल ,प्रशासक महोदय एवं विद्यार्थियों के विचारों से भीv अवगत हुए ।कार्यक्रम में समस्त विद्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहा।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal