Haryana: हरियाणा के सीएम सैनी का किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान, कह दी ये बड़ी बात

358
SHARE
https://bhiwanihalchal.com/haryana-cm-nayab-singh-saini/

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने किसान आंदोलन को लेकर बयान दिया है। किसान आंदोलन के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान हमारे आदरणीय है। मैं भी एक गरीब किसान का बेटा हूं, मुझे किसानों की समस्याओं का पता है।

मेरे लिए ये गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री ने एक गरीब किसान के बेटे को हरियाणा की जिम्मेदारी सौंपी है, उसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में किसानों को सशक्त और मजबूत करने का काम किया है। जबकि कांग्रेस व अन्य दल किसानों के नाम पर राजनीति ढूंढ रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। किसान के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

कांग्रेस सरकार अपने राज्यों में किसानों की शत-प्रतिशत फसल एमएसपी पर खरीदने का करे काम

सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने ये दुष्प्रचार किया कि भाजपा सरकार एमएसपी बंद कर देगी। जबकि सच्चाई तो ये है कि एमएसपी बंद नहीं हो रही, कांग्रेस की दुकानदारी बंद हो रही है और जब दुकानदारी बंद होती है तो पीड़ा होती है। इसलिए ऐसा दुष्प्रचार होता है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में किसानों की शत-प्रतिशत फसल को एमएसपी पर खरीदने का काम किया है। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री हर वर्ष फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी कर रहे हैं। जबकि कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में सरकार है।

कांग्रेस अपनी सरकार को कहे कि अपने राज्यों में किसानों की सभी फसलें एमएसपी पर खरीदने का काम करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पंजाब के किसानों को आश्वस्त करें कि उनकी फसल एमएसपी पर खरीदने का काम करेंगे।