फरीदाबाद में गलत तरीके से बनाए गए गरीबी रेखा से नीचे (BPL) और खाकी राशन कार्ड (OPH) कार्ड को शिकायत के बाद भी कैंसिल न करना फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर को महंगा पड़ गया। फरीदाबाद में लगाए गए जनता दरबार में CM मनोहर लाल ने शिकायत पर इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया।
फरीदाबाद के सेक्टर 12 के एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में जनता दरबार के दौरान सैतई गांव के धीरज ने CM मनोहर लाल से इस मामले की शिकायत की। धीरज ने मुख्यमंत्री को बताया कि हमारे गांव में गलत तरीके से कई BPL-OPH कार्ड बनाए गए हैं। इसकी शिकायत फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर से भी की गई है, लेकिन वह अब मुझ पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal