हरियाणा सरकार ने बदला फैसला : अब खिलाड़ी स्टेडियम में निःशुल्क कर सकेंगे खेलों की तैयारी

117
SHARE

चंडीगढ़।

खेल स्टेडियम में लगाए गए शुल्क के फैसले को हरियाणा सरकार ने वापस ले लिया है। अब खिलाड़ी खेल स्टेडियमों या खेल परिसरों में निःशुल्क खेलों की तैयारी कर सकेंगे। खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने यह घोषणा करते हुए कहा कि अब खिलाड़ियों को स्टेडियम या खेल परिसरों में जाने के लिए किसी प्रकार की फीस का भुगतान नहीं करना होगा।

राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के विकास के लिए लिया गया है। इसके अलावा, अब हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के तहत आने वाली खेल एसोसिएशन या फेडरेशन को भी खेल टूर्नामेंट जैसे स्टेट चैंपियनशिप या नेशनल चैंपियनशिप आयोजित करने के लिए किसी प्रकार की फीस का भुगतान नहीं करना होगा। उन्होंने कहा कि हालांकि निजी संस्थाओं को खेल स्टेडियम का उपयोग करने के लिए विभाग द्वारा निर्धारित फीस अवश्य देनी होगी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal