Haryana : हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने गौवंश के कल्याण के लिए लगातार प्रयास कर रही है, गौवंश के कल्याण सरकार नए नए ऐलान कर रही है।
हाल ही में हरियाणा सरकार गौशालाओं के विकास और गौवंश के कल्याण के लिए बजट को बढ़ रही है। हरियाणा सरकार ने गौवंश देखभाल के लिए दिए जाने वाले गौशाला चारे की सब्सिडी में की 5 गुना बढ़ोतरी की है।
मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सरकार के फैसले के मुताबिक, अब प्रति गाय प्रति दिन 20 रुपये, नंदी को प्रति दिन 25 रुपये और बछड़े/बछड़ी को प्रति दिन 10 रुपये चारा सब्सिडी के तौर पर मिलेंगे। इसके लिए 211 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार का लक्ष्य लोगों में जागरूकता बढ़ाना है ताकि गौवंश को सड़कों पर छोड़ने की बजाय नजदीकी गणशालाओं तक पहुंचाया जाए।