Haryana News: हरियाणा में अब राशन डिपो से राशन की चोरी या फिर हेरा- फेरी नहीं हो सकेगी। इसके लिए प्रदेश सरकार पुख्ता इंतजाम करने वाली है। अब राशन डिपो से राशन लेने की सूचना देने के लिए गांवों व शहरों में मुनादी कराई जाएगी। इसके साथ ही राशन डिपो पर CCTV कैमरे भी लगाए जाएंगे।
सर्दियों में दो बार खुलेंगे राशन डिपो
यूपी के तर्ज पर हरियाणा में सर्दियों के मौसम में राशन डिपो सुबह और शाम दो बार खोलें जाएंगे। इसके अलावा समय- समय पर राशन डिपो पर मंत्री औचक निरीक्षण भी करेंगे।
शिकायत मिलने पर सस्पेंड होगा लाइसेंस
पिछले दिनों खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने विभाग की समीक्षा बैठक में उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर किसी राशन डिपो से कोई भी शिकायत मिलती है तो तुरंत प्रभाव से डिपो मालिक का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा। पहले शिकायत मिल रही थी कि राशन डिपो कभी -कभी बंद होते है, लेकिन अब पूरे महीने डिपो खुले रहेंगे।