Haryana Punganur Cow: हरियाणा के नूंह में इन दिनों दो गायें चर्चा का विषय बनी हुई है। मात्र 22 इंच की इन गायों को देखने के लिए दूर दूर से लोग पहुंच रहे है। तावडू के रहने वाले राजेश जिंदल ने कुछ ही दिन पहले दुर्लभ प्रजाति की इन दो गायों को खरीदा है।
पुंगनूर नस्ल गाय के एक जोड़े को नूंह लाया गया
दरअसल कुछ समय पहले राजेश ने फेसबुक पर एक पोस्ट में पुंगनूर नस्ल की गाय को देखा। पोस्ट में दावा किया जा रहा था कि यह दुनिया में सबसे अद्भुत नस्ल की गोवंश प्रजाति है। इसकी लंबाई दो फीट से ज्यादा नहीं होती। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी भी पुंगनूर गोवंश प्रजाति को बचाने की अपील कर चुके हैं। इसके बाद राजेश ने पुंगनूर नस्ल इन गायों को अपने घर पर लाने का फैसला कर लिया।
6 लाख रूपये में खरीदी ये 22 इंच की गायें
इसके बाद राजेश अपने एक दोस्त के साथ आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में पहुंचे। जहां एक गांव में चल रही डॉ. कृष्णम राजू का नाड़ापात गौशाला में उन्हें एक बेहद अद्भुत नस्ल के गायें मिली। जिसके बाद उन्होंने दो गायों के इस जोड़े को छह लाख रुपए में खरीद लिया। उन्होनें बताया कि अभी इनकी उम्र 19 महीने हैं और गाय की हाइट मात्र 22 इंच है। नूंह में राजेश जिंदल के घर पर इन गायों को देखने के लिए दूर- दूर से लोग आ रहे है।