हरियाणा रोडवेज की फ्लाइंग ने व्हाट्सएप ग्रुप का किया पर्दाफाश

185
SHARE

जींद 

व्हाट्सएप ग्रुप बना हरियाणा रोडवेज फ्लाइंग की लोकेशन भेजते थे युवक हरियाणा रोडवेज को लगा रहे थे चुना जींद डीपो रोडवेज फ्लाइंग की टीम ने जींद रोहतक नेशनल हाईवे 352D पर चेकिंग के दौरान व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को दबोचा ग्रुप में लगभग डेढ़ सौ सदस्य जुड़े हुए थे रोडवेज फ्लाइंग ने तुरंत कार्यवाही करते हुए युवक को गिरफ्तार कर तुरंत कार्रवाई की शुरू रोडवेज जींद डिपो के एसएस नूरोतम कौशिक ने बताया की पता लगाया जाएगा कि कब से यह ग्रुप चैट के द्वारा फ्लाइंग की जानकारी दे रहे थे और इस में कौन कौन शामिल था वही उन्होंने बताया की जब जींद डिपो की रोडवेज फ्लाइंग की टीम चेकिंग करने के लिए जींद रोहतक रोड पर पहुंची तब उन्होंने बस को चेक किया तो एक युवक वहां पर एक व्हाट्सएप चैट से फ्लाइंग की लोकेशन बता रहा था तभी उसके मोबाइल को कब्जे में लिया ओर उसे हिरासत में ले पूछताछ की जाएगीl

नूरोतम शर्मा ने बताया की ग्रुप से सब पता चल जाता था कि कौन सी फ्लाइंग कहां खड़ी होती है एक बस के चेक होते ही फ्लाइंग की लोकेशन शेयर कर दी जाती थी अब ग्रुप एडमिन के खिलाफ विभागीय कारवाई की जाएगी l

वहीं रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक माने तो इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करवाई जाएगी और आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी जांच की जाएगी कि इसमें और कौन-कौन शामिल है और कब से ये ग्रुप बना फ्लाईंग की लोकेशन शेयर कर रहे थे l

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal