Haryana School Holidays: हरियाणा में प्रदूषण और धुंध के चलते पानीपत, सोनीपत और नूंह के प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी हो गया है। जिला प्रशासन की ओर से इसे लेकर आधिकारिक आदेश जारी हुआ है।
बता दें कि हरियाणा सरकार ने धुंध और प्रदूषण के कारण प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है, लेकिन अंतिम फैसला जिलों के प्रशासन पर छोड़ा है। उपायुक्तों को छूट दी गई है कि जिले के हालात समझकर फैसला लिया जाए।
दिल्ली-NCR में ग्रैप-3 लागू
बता दें कि दिल्ली-NCR में प्रदूषण की वजह से ग्रैप-3 लागू हो चुका है। NCR में हरियाणा के 14 शहर आते हैं। इनमें गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, फरीदाबाद, नूंह, रेवाड़ी, पानीपत, पलवल, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, जींद और करनाल शामिल हैं।
गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत और झज्जर में प्राइमरी स्कूल बंद करने की सूचना आई है, लेकिन अभी तक अधिकारियों की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।