भिवानी।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 6 हजार पदों पर पुलिस कांस्टेबल की भर्तियां करने का निर्णय लिया है। इसके लिए 8 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। खास बात यह है कि जो युवक पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन की जरूरत नहीं है।
5 हजार पुरुष कांस्टेबल और एक हजार महिला कांस्टेबल के लिए भर्ती की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है और उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। जिन युवाओं ने पहले ही इस भर्ती के लिए आवेदन किया था और अब वे ओवरएज हो चुके हैं, वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। फीस जमा कराने की जरूरत नहीं है।
आयोग के अनुसार, उम्मीदवारों को PMT के बाद PST यानी फिजीकल स्क्रीनिंग टेस्ट पास करना होगा। इसमें पुरुषों के लिए 2.5 किमी की दौड़ 12 मिनट में, महिलाओं के लिए एक किमी की दौड़ 6 मिनट में और एक्स सर्विसमैन के लिए एक किमी की दौड़ 5 मिनट में पूरी करना तय किया गया है।
भर्ती के लिए नॉलेज टेस्ट 94.5 प्रतिशत का होगा। कुल अंक 100 होंगे और निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। हर प्रश्न के 0.945 अंक होंगे। पेपर में जनरल स्टडीज, जनरल साइंस, करंट अफेयर, जनरल रीजनिंग, कृषि, पशुपालन, न्यूमेरिकल सहित अन्य फील्ड से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज के 10 फीसदी और हरियाणा की बेसिक नॉलेज से संबंधित 20 फीसदी अंक आएंगे। HSSC की इस नई घोषणा से पुलिस में नौकरी करने वालों को अब भर्ती होने का अवसर मिल सकेगा। कई युवा तो पहले ही पुलिस कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए आवेदन कर चुके हैं।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal