हरियाणा में इस साल बोर्ड नहीं लेगा 5वीं और 8वीं की परीक्षा

335
SHARE

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। हरियाणा में इस साल पांचवीं और आठवीं की परीक्षाओं को बोर्ड द्वारा नहीं लिया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल बताया कि कोविड-19 के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाई इसलिए फिलहाल एक साल के लिए बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। सीएम ने कहा मुद्दे पर 25 फरवरी को बैठक बुलाई थी लेकिन अभी अगर बैठक बुलाए जाने की जरूरत होगी तो बैठक करेंगे लेकिन फ़िलहाल बोर्ड की परीक्षा नहीं करवाने का फैसला लिया गया है। बता दें कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल (Kanwar Pal) ने भी कहा था कि प्रदेश के स्कूलो में आठवीं कक्षा में पढ़ रहे बच्चों के बोर्ड एग्जाम (Board exam) के लिए पुनर्विचार किया जाएगा।अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल से गुहार लगाई थी कि इस साल एकदम से साल के अंत में ऐसे बोर्ड की परीक्षा लेना ठीक नहीं है, अगर आप अगले सत्र के शुरू में ही घोषणा कर देंगे की आठवीं कक्षा का बोर्ड का एग्जाम होगा तो हम इस पर कोई आपत्ति नहीं है हम उस निर्णय का स्वागत करेंगे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal