Haryana: हरियाणा में बन रहे ये सभी सर्टिफिकेट, CM सैनी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
Jun 3, 2025, 20:05 IST

BREAKING NEWS : OSC, DSC, BC और EWS के समयबद्ध आधार पर बन रहे हैं सर्टिफिकेट- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
सभी पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर सर्टिफ़िकेट देना सरकार का उद्देश्य-मुख्यमंत्री
28 मई से लेकर 3 अप्रैल तक बनाए गए 117778 सर्टिफिकेट
28830 के क़रीब डुप्लीकेट आवेदन भी विभाग को मिले
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश
सभी DIO को जिला स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर और भी मजबूत करने के निर्देश
CSC स्तर पर ही डुप्लीकेट आवेदन की निगरानी और छँटनी करना सभी DIO करें सुनिश्चित
किसी भी पात्र लाभार्थी को सर्टिफिकेट मिलने में नहीं आएगी कोई समस्या- मुख्यमंत्री
समय समय पर अपडेटेड जानकारी आवेदनकर्ता तक CSC के माध्यम से पहुंचे।