Haryana: हरियाणा में ये सभी सड़कें होंगी चौड़ी, जल्द शुरू होगा काम 

 
हरियाणा में ये सभी सड़कें होंगी चौड़ी, जल्द शुरू होगा काम 

Haryana: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। प्रदेश के गांवों को आपस में जोड़ने वाली सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। खबरों की मानें, तो प्रदेशभर के ग्रामीण इलाकों में 12 फुट चौड़ाई वाली सभी सड़कों का विस्तार किया जाएगा और इन्हें 18 फुट का किया जाएगा। इसके लिए PWD (भवन एवं सड़कें) विभाग कार्ययोजना तैयार करने में जुटा है। वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सैद्धांतिक तौर पर इस प्रस्ताव को मंजूरी दे चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक, PWD ने सभी जिलों के अधिकारियों से ऐसी सड़कों का डाटा मांगा है, जिनकी चौड़ाई अभी 12 फुट है। खबरों की मानें, तो 12 फीट से कम चौड़ी उन सड़कों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा। जिनके दोनों तरफ जगह उपलब्ध है। इस तरह की सड़कों के लिए जिलों से अलग से लिस्ट भेजने को कहा गया है।

खबरों की मानें,तो PWD मंत्री रणबीर सिंह गंगवा इस प्रोजेक्ट को लेकर लगातार अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने की मांग आम लोगों के अलावा जनप्रतिनिधियों की ओर से भी की जा रही थी। कहा जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को 18 फुट करने के लिए PWD ने दो सालों का लक्ष्य निर्धारित किया है।

PWD विभाग के अंतर्गत आती है इतनी सड़कें

हरियाणा में PWD विभाग के अंतर्गत आने वाली सड़कों की कुल लंबाई 30 हजार 152 KM है। आमतौर पर हर साल पांच हजार किमी सड़कों की कारपेटिंग और मरम्मत का काम होता है। इनमें से बहुत सी सड़कें ऐसी भी होती हैं, जिनका नए सिरे से निर्माण किया जाता है। जबकि, इस बार के बजट में भी इतनी ही लंबाई की सड़कों की मरम्मत और निर्माण के लिए बजट मिलने की उम्मीद है।

बता दें कि हरियाणा में बीजेपी को लगातार तीसरी बार सत्ता तक पहुंचाने में सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर की भी अहम भूमिका रही है। ग्रामीण वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए नायब सिंह सरकार ने यह प्रपोजल तैयार किया है। ताकि गांवों के लोगों को और भी बेहतर रोड कनेक्टिविटी मिल सके। वहीं प्रदेश के सभी जिलों को फोर लेन/ सिक्स लेन सड़कों के साथ कनेक्ट किया जा चुका है। हालांकि, इनमें से अधिकांश नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट हैं, लेकिन इसका फायदा सीधे तौर पर जिलों में रहने वाले लोगों को हुआ है।

राज्य सरकार ने भी नेशनल हाईवे के साथ की स्टेट और जिला सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई है। शहरों में ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए हिसार, कुरुक्षेत्र और भिवानी समेत कई शहरों में बाईपास को मंजूरी मिली है।