Haryana: हरियाणा में कल बंद रहेंगे ये सभी स्कूल, जाने इसकी बड़ी वजह?
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में बुधवार 16 जुलाई को कल 10,760 निजी स्कूल बंद रहने वाले है। जानकारी के मुताबिक, अगर इस दिन कोई भी स्कूल संचालक अपना निजी स्कूल खोलता है, उसकी रिपोर्ट खुद हरियाणा समस्त प्राइवेट स्कूल संघ तैयार करेगा।
मिली जानकारी के अनुसार, सभी उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे रखेंगे। भविष्य में यदि उस स्कूल पर आपातकालीन स्थिति आती है तो हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ किसी भी तरह की कोई मदद संबंधित स्कूल प्राचार्य की नहीं करेगा। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, यह बात हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने प्रेसवार्ता में कही। वे सोमवार को शहर के एक निजी रेस्टोरेंट में विशेष कार्यक्रम में पहुंचे थे। बास स्थित करतार सिंह मेमोरियल स्कूल के प्राचार्य जगबीर पानू की हत्या पर शोक व्यक्त किया। मृतक के स्वजन को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की। Haryana News
दर्जा देने की रखी मांग
मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल के बाहर एक PCR गश्त लगाए। इसके अलावा शिक्षक सेफ्टी कानून पास करने व स्कूल संचालक व डायरेक्टर को गन लाइसेंस देने की मांग रखी। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, 10 जुलाई को स्कूल के चार छात्रों ने बातचीत के बहाने प्रिंसिपल जगबीर पानू को बुलाया और उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

