Amandeep Kaur: जानें पंजाब पुलिस की लेडी कांस्टेबल अमनदीप कौर कैसे बनी करोड़पति, 14 साल की सर्विस में 31 ट्रांसफर, दो बार सस्पेंड भी हुई

Amandeep Kaur: इन दिनों चिट्टा बेचने के आरोप में पकड़ी गई पंजाब पुलिस की महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। आइए जानते हैं कि अमनदीप ने कैसे काली कमाई की और करोड़ों रुपये की मालकिन कैसे बन बैठी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस जांच में यह सामने आया है कि अमनदीप कौर इंटाग्राम पर काफी एक्टिव रहती थी। उसे सोशल मीडिया पर रील बनाने का काफी शौक था। अमनदीप को इंस्टाग्राम पर 57 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। खबरों की मानें, तो अमनदीप के पास महंगी घड़ी, गाड़ियां और करोड़ों की आलीशान कोठी भी है। उसे राडो-रोलेक्स जैसे मंहगे ब्रांड भी पसंद है।
बताया जा रहा है कि नशा तस्करी के इस मामले में अभी कई और खुलासे होने बाकी है, जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ती जाएगी। वैसे-वैसे इस मामले में खुलासे होते रहेंगे।
छुट्टी लेकर करती थी नशे की सप्लाई अमनदीप कौर
खबरों की मानें, तो पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है। अमनदीप कौर ज्यादातर पुलिस विभाग से मेडिकल लीव ले लेती थी और पुलिस की ड्यूटी पर कम ही जाती थी। दफ्तर से छुट्टी लेकर वो नशे का कारोबार करती थी। अमनदीप कौर की पंजाब पुलिस विभाग में 14 साल की सर्विस हो चुकी है। उसका इन 14 साल में 31 बार ट्रांसफर भी हुआ है और उसे दो बार सस्पेंड भी किया गया है।
2015 में की थी लव मैरिज
खबरों की मानें, तो अमनदीप कौर के पिता राज मिस्त्री है और उसका भाई प्राइवेट नौकरी करता है। अमनदीप कौर ने साल 2015 में अपनी मर्जी से शादी की थी, लेकिन अपने पति के साथ उसकी ज्यादा न चली और वह उससे अलग हो गई। इसके बाद 2020 में कोरोना काल में अमनदीप कौर की मुलाकात एंबुलेंस के चालक बलविंद्र सिंह उर्फ सोनू से हुई।
अमनदीप कौर ने ही दिया था बलविंद्र कौर को आइडिया
खबरों की मानें, तो अमनदीप कौर और बलविंद्र कौर के बीच नजदिकियां बढ़ी। इसके बाद दोनों ने मिलकर पुलिस की वर्दी और एंबुलेंस की आड़ में नशे का काला कारोबार करना शुरू कर दिया। कहा जा रहा है कि बलविंद्र को एंबुलेंस में नशा सप्लाई करने का आइडिया भी अमनदीप कौर ने ही दिया था।
अमनदीप कौर पर बलविंद्र सिंह की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
आरोपी बलविंद्र सिंह की वाइफ ने आरोप लगाया है कि अमनदीप कौर और उसका पति बलविंद्र सिंह उर्फ सोनू दोनों मिलकर ड्रग्स का धंधा करते हैं। कई बार अमनदीप कौर उनके घर आती थी। अमनदीप कौर वर्दी की आड़ में ही कारोबार कर रही थी। सोनू की पत्नी का ये भी आरोप है कि अमनदीप ने उसके साथ मारपीट की और उसे बच्चों के साथ घर से बाहर निकाल दिया।