भिवानी में कर्मचारी को लूट का प्रयास:बाइक पर आए 2 नकाबपोश

 
भिवानी में कर्मचारी को लूट का प्रयास:बाइक पर आए 2 नकाबपोश

भिवानी।

भिवानी के पतराम गेट पर डाक विभाग के कर्मचारी से लूट की कोशिश करने की वारदात सामने आई है। घटना उस समय हुई जब डाक विभाग का कर्मचारी पोस्ट ऑफिस को खोलने आया। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर 2 नकाबपोश आए। जिन्होंने पिस्तौल तानकर डाक विभाग के कर्मचारी से लूटने का प्रयास किया। लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। इसलिए उन्हें वहां से भागना पड़ा। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार डाक विभाग का कर्मचारी मंगलवार सुबह पतराम गेट स्थित ऑफिस को खोलने के लिए आया था। इसी दौरान नकाबपोश दो आरोपी भी आ गए। जिनमें से जो पिस्तौल लिए हुए थे। जिन्होंने पिस्तौल तानकर लूटने का प्रयास किया। यह वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें आरोपी युवक पिस्तौल लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं बाद में भीड़ इकट्‌ठा हुई तो आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। डाक विभाग के सुपरिटेंडेंट संजय कुमार ने बताया कि उनके कर्मचारी के साथ लूट का प्रयास किया गया है। जिसकी जानकारी ली जा रही है।