रेप आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार करने की मांग, भिवानी विधायक को सौंपा ज्ञापन

 
रेप आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार करने की मांग, भिवानी विधायक को सौंपा ज्ञापन

भिवानी ।

भिवानी के लघु सचिवालय के बाहर रेप पीड़िता बच्ची को न्याय दिलाने के लिए जन न्याय मोर्चा के बैनर तले धरना दिया। इस दौरान भिवानी के विधायक के नाम उनके पीए को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार करने की मांग की।

रेप पीड़िता के परिजनों ने कहा कि जब तक बच्ची को न्याय नहीं मिलता तो वे यहां पर धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। साथ ही चेतावनी दी कि अगर आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे काली होली मनाएंगे। वहीं विरोध प्रदर्शन भी तेज करेंगे।

विधायक इस मामले में ले संज्ञान दलित अधिकार मंच के संयोजक सुखदेव सिंह ने कहा कि बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले पुलिस कर्मी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए विधायक घनश्याम सर्राफ के नाम ज्ञापन सौंपा है। शहर का मामला होने के चलते विधायक को भी इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए। अगर प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे सख्त कदम उठाने को मजबूर होंगे।

बच्ची को किया जा रहा प्रताड़ित दुष्कर्म पीड़िता बच्ची के परिजनों ने कहा कि पुलिस द्वारा बच्ची को ही बार-बार ब्यान दर्ज करने के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसके कारण बच्ची की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। बच्ची 12वीं कक्षा में पढ़ती है और उसके एग्जाम हैं। परिवार को भी धमकियां मिल रही हैं। लेकिन पुलिस कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं कर रही।

ताऊ ने किया था दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों ने बताया कि 30 अगस्त 2024 को स्कूल में उनकी बेटी की पैरेंट्स मीटिंग थी। आरोपी उनकी बेटी को स्कूल से लेने गया था। वह उसे कार में बैठाकर किसी सुनसान जगह ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद 7 सितंबर को आरोपी फिर से स्कूल के बाहर छात्रा को लेकर जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन छात्रा ने उसका विरोध किया तथा वहां से चली गई। आरोपी रिश्ते में पीड़िता का ताऊ है। पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर तैनात है। आरोपी पुलिस में तैनात होने के कारण सारे प्रकरण को अपने प्रभाव का प्रयोग कर दबाने का प्रयास कर रहा है।