Haryana: हरियाणा में सफाई कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सैनी सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Haryana: हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों के लिए काम की खबर है। नायब सैनी सरकार ने ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के मानदेय में 1 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी है। अब इन कर्मचारियों को 15 हजार की बजाय 16 हजार रुपये हर महीने मानदेय मिलेगा।
इस मामले में विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा सभी जिला उपायुक्तों, सीईओ जिला परिषद, सभी DDPO और BPDO को आदेश जारी कर दिया गया है।
सफाई कर्मचारियों ने बताया मजाक
हरियाणा सरकार के इस फैसले पर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने नाराजगी जाहिर की है। ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा के राज्य प्रधान देवीराम ने कहा कि सीएम नायब सैनी ने गत वर्ष 24 नवंबर को जींद में आयोजित हुई रैली में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का मानदेय 26 हजार रुपये और शहरी सफाई कर्मचारियों का मानदेय 27 हजार रुपये करने की घोषणा की थी।
लेकिन अब मानदेय में सिर्फ 1 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी कर सरकार ने हजारों सफाई कर्मचारियों के साथ मजाक किया है।