Haryana: हरियाणा में राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी अपडेट, ये काम करना होगा जरूरी

Haryana: हरियाणा सरकार द्वारा POS मशीन में शत प्रतिशत E-KYC अनिवार्य कर दी गई है। इसके तहत सभी लाभार्थियों को 30 जून तक अपने POS मशीनों पर E-KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मुकेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में सिरसा जिले में राशन प्राप्त कर रहे कुल 485 POS मशीनों के माध्यम से 9,71,245 लाभार्थियों में से 56.63 प्रतिशत लाभार्थियों की बायोमेट्रिक पहचान सफलतापूर्वक दर्ज की जा चुकी है। Haryana BPL Ration Card
इस पर विभाग द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। शत प्रतिशत E-KYC होने से फर्जी लाभार्थी डिपुओं से राशन नहीं ले पाएंगे।
उन्होंने राशन लाभार्थियों से अपील की है कि वे अपनी E-KYC की प्रक्रिया को 30 जून से पहले-पहले अनिवार्य रूप से पूरा कर लें ताकि राशन लाभार्थियों को राशन लेने में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पडे। Haryana BPL Ration Card
उन्होंने बताया कि E-KYC के होने से सभी लाभार्थियों का रिकॉर्ड विभाग के पास ऑनलाइन पहुंच जाएगा, इससे किस राशन कार्ड से कितने लाभार्थी जुड़े है, इसकी सही-सही जानकारी विभाग तक पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि लाभार्थी शीघ्र अति शीघ्र अपनी E-KYC पूरी करवा ले ताकि उन्हे राशन लेने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। Haryana BPL Ration Card
E-KYC करवाने के लिए लाभार्थियों को अपने आधार कार्ड के साथ नजदीकी डिपूधारक के पास जाकर वहां POS मशीन पर अपना अंगूठा लगाकर अपनी पहचान सत्यापित करवानी होगी, इसके बाद E-KYC का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।