Haryana News: हरियाणा के चौटाला गांव में शुरू हुआ बायोगैस प्लांट, अब लोगों को होगा बड़ा फायदा 

 
हरियाणा के चौटाला गांव में शुरू हुआ बायोगैस प्लांट, अब लोगों को होगा बड़ा फायदा 
Haryana News: हरियाणा के चौटाला गांव के लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। चौटाला गांव की गोशाला में बायोगैस से चूल्हा जलना शुरू हो गया है। सबकुछ सही रहा तो आने वाले दिनों में चौटाला गांव के घरों में बायोगैस से चूल्हे जलेंगे। गोशाला में बनाए गए बायोगैस प्लांट में हर रोज गोबर डालकर टेस्टिंग की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, उक्त प्लांट ग्रामीण विकास निदेशालय के अधीन स्वच्छ भारत मिशन के गोबरधन प्रोजेक्ट के तहत तैयार हो गया है। तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए हर रोज प्लांट में गोबर डालकर गैस का प्रयोग किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने पैतृक गांव में पांच सितंबर 2022 को माडल गोबरधन परियोजना का शिलान्यास किया था। गांव की गोशाला में करीब दो हजार गोवंश है। बताया जाता है कि उक्त बायोगैस प्लांट से हर दिन 400 क्यूबिक गैस का उत्पादन होगा।Haryana News

पहले गोशाला के पशुओं के लिए दलिया तैयार करने के लिए गैस की आपूर्ति की जाएगी। जिसके बाद इसे 70 घरों को गैस की सप्लाई की जाएगी। इन 70 घरों को पाइप लाइन से कनेक्ट शुभारंभ 18 जनवरी 2025 को किया जाना था, परंतु निर्माण कार्य पूरा ना होने के कारण यह शुरू नहीं हो सका था।

जानकारी के मुताबिक, गांव चौटाला की गोशाला में नैन बिल्डर्स ने गोबरधन प्रोजेक्ट तैयार किया है। जिस पर करीब 1.64 लाख रुपये की राशि खर्च हुई है। बताया जाता है कि प्रोजेक्ट 21 अप्रैल 2023 को शुरु हुआ था। 15 फरवरी 2024 को पूरा होना था। किन्हीं कारणों की वजह से प्रोजेक्ट में देरी हुई है।Haryana News