Bulldozer Action: हरियाणा के इस जिले में चला बुलडोजर, चंद घंटों में ध्वस्त किए आशियाने
May 27, 2025, 16:04 IST

Bulldozer Action: हरियाणा के फरीदाबाद में अवैध रूप से विकसित रही औद्योगिक कॉलोनियों पर पीला पंजा चला है। जिला नगर योजनाकार एन्फोर्समेंट के दस्ते ने इन अवैध कॉलोनियों का सफाया कर दिया। एक दिन में दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई सीकरी और जाजरू गांव में की गई।
सीकरी गांव में 17 एकड़ में अवैध औद्योगिक कॉलोनि को धवस्त किया गया। यहां 6 औद्योगिक इकाइयों के अलावा दो चहारदीवारी, दो डीपीसी और आंतरिक सड़क नेटवर्क पहले से ही तैयार किया जा चुका था।
विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी निर्माण कार्यों को धूमिल कर दिया। दूसरी कार्रवाई जाजरू गांव में की गई, जहां करीब 3 एकड़ जमीन पर रिहायशी कॉलोनी अवैध रूप से बसाई जा रही थी।