Haryana: हरियाणा में गुरुग्राम के अस्पताल से कैंसर के इंजेक्शन चोरी, लाखों की चोरी का नहीं मिला कोई सबूत

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के गुरुग्राम के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक नारायणा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सुरक्षा में सेंध लगाकर चोरों ने कैंसर के महंगे इंजेक्शन चुरा लिए।
मिली जानकारी के अनुसार, इन छह इंजेक्शन की कीमत 7 लाख 62 हजार 473 रुपये बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, अस्पताल के नॉन मेडिकल हेड की शिकायत पर DLF फेज 3 थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Haryana News
ऑडिट से पता चला
मिली जानकारी के अनुसार, मारुति विहार चक्करपुर निवासी जितिन नेगी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नारायणा अस्पताल में नॉन मेडिकल हेड के पद पर कार्यरत हैं। जानकारी के मुताबिक, फरवरी माह में उनके अस्पताल में आईपीडी फार्मेसी की दवाओं का ऑडिट हुआ। ऑडिट के दौरान पता चला कि आईपीडी फार्मेसी से छह अलग-अलग तरह के इंजेक्शन गायब हैं। Haryana News
महंगे इंजेक्शन चोरी
वर्सावो-55005
एनथेरटू-167069
अवास्टिन-123506
एर्बिटक्स-21250
बायोमैब - 65643
इन्नोन्ज़ा - 330000
कुल कीमत-762473
स्टाफ पर भी शक
मिली जानकारी के अनुसार, जतिन नेगी ने बताया कि महंगे इंजेक्शन चोरी होने के पीछे स्टाफ का भी कोई सदस्य हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, क्योंकि मरीज या उसके तीमारदार या चोर को इंजेक्शन की कीमत का ज्यादा पता नहीं होता।
जानकारी के मुताबिक, जिनको महंगे इंजेक्शन की कीमत पता होगी वही चोरी करके ले गया होगा। Haryana News
CCTV में कुछ नहीं मिला
जानकारी के मुताबिक, अस्पताल प्रबंधन की तरफ से सीसीटीवी भी चेक किए गए हैं लेकिन अभी तक इन सीसीटीवी फुटेज में कोई चोरी होती नहीं दिखाई दी है। मिली जानकारी के अनुसार, अभी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज नहीं सौंपी गई है।