Haryana: हरियाणा में GST ऑफिस में CBI की रेड, 11 घंटे चली छापेमारी में कई दस्तावेज किए जब्त

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के फरीदाबाद में CBI दिल्ली की टीम CGST ऑफिस में करीब 11 घंटे जांच की। जहां पर टीम ने धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले को लेकर दस्तावेजों को जांचा।
जानकारी के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि टीम ने कुछ कागजात भी जब्त किए हैं। GST विभाग अधिकारियों के द्वारा इस मामले की जांच की जा रही थी। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, सूत्रों के अनुसार टीम मंगलवार सुबह करीब साढे 11 बजे GST ऑफिस पहुंची और रात के 10 बजे तक दस्तावेजों की जांच की। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि SGM नगर में रहने वाला कर्मचारी जो GST ऑफिस में काम करता है। CBI उसके खिलाफ कोर्ट से सर्च वारंट लेकर आई थी। CBI की टीम में 5 अधिकारी शामिल थे। Haryana News
दस्तावेज जब्त
जानकारी के मुताबिक, CBI के अधिकारियों ने पहले GST ऑफिस के उच्च अधिकारियों से मुलाकात की, जिसके बाद धोखाधड़ी से जुड़े मामले की जांच कर रहे अफसर को पूछताछ के लिए तलब किया। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, संबधित अफसर से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की गई और इससे जुड़े हुए दस्तावेजों को चैक किया गया। CBI अपने साथ कुछ पेपर्स लेकर आई थी। जानकारी के मुताबिक, जिनको टीम ने GST भवन के अधिकारियों के सामने वेरिफाई किया। CBI की टीम ने कुछ दस्तावेज भी जब्त किए और उनको अपने साथ ले गई। Haryana News
एंट्री नहीं हुई
जानकारी के मुताबिक, करीब 11 घंटे तक चली इस जांच के दौरान किसी को भी भवन में अंदर नहीं आने दिया गया और न ही किसी को भवन से बाहर जाने दिया गया। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरा GST परिषद मे पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा। इस दौरान CGST के अन्य अधिकारी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए थे, लेकिन किसी ने भी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया।