CET Exam: हरियाणा में सीईटी का नोटिफिकेशन जारी, कल से कर सकेंगे आवेदन
CET Exam: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 28 मई से वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसकी आखिरी तारीख 14 जून तक है। 16 जून शाम 6 बजे तक कैंडिडेट अपनी फीस जमा करा सकते हैं।
हालांकि अभी तक परीक्षा की तारीख जारी नहीं हुई है। नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा 100 नंबर का होगा। इसके लिए 1 घंटा 45 मिनट मिलेंगे।
हरियाणा में ग्रुप सी और डी में भर्ती इसी CET के जरिए होती है। पिछले करीब 3 साल से सीईटी परीक्षा नहीं हुई है। इस कारण युवा सरकार नौकरियों से वंचित है। सरकार के अनुमान के अनुसार 31 लाख युवा सीईटी परीक्षा दे सकते हैं।
सीएम सैनी ने सोशल मीडिया X पर कहा- हरियाणा के प्रिय युवाओं, आज मुझे आपके साथ यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि प्रदेश में CET परीक्षा शीघ्र ही आयोजित की जा रही है, जिसके लिए आप सभी आगामी 28 मई से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यह एग्जाम प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर लेकर आ रही है।











