गणतंत्र दिवस समारोह में बढ़चढ़ कर भाग लें नागरिक: DC महावीर कौशिक

 
गणतंत्र दिवस समारोह में बढ़चढ़ कर भाग लें नागरिक: DC महावीर कौशिक

भिवानी ।

76 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की शुक्रवार को स्थानीय भीम खेल परिसर में अंतिम रिहर्सल हुई। अंतिम रिहर्सल में उपायुक्त महावीर कौशिक मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रगान की धुन के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। डीसी कौशिक ने पुलिस अधीक्षक नीतिश अग्रवाल के साथ परेड का निरीक्षण किया। रिहर्सल के दौरान विभिन्न स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के साथ देश की विभिन्नता में एकता का संदेश संजोए शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

अंतिम रिहर्सल में एसडीएम महेश कुमार, उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी व अनूप कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी संतोष नागर, सीआईडी इंस्पेक्टर सुनील कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
भीम खेल परिसर में पहुंचने से पहले डीसी महावीर कौशिक नेहरू पार्क स्थित शहीद स्मारक पहुंचे और देश की आजादी के लिए कुर्बान होने वाले अमर शहीदों को शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उसके पश्चात भीम खेल परिसर पहुंचे और निर्धारित समय पर राष्ट्रीय गान की धुन के साथ राष्टï्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद डीसी ने पुलिस अधीक्षक के साथ परेड की टुकडिय़ों का निरीक्षण किया। अंतिम रिहर्सल में परेड की टुकडिय़ों ने शानदार मार्च पास्ट किया। मार्च पास्ट के दौरान परेड की टुकडिय़ों ने मंच के सामने से गुजरते हुए राष्ट्र ध्वज को सलामी दी।
बॉक्स
विभिन्न स्कूलों द्वारा दी गई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति
गणतंत्र दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल में वैश्य मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, हालुवासिया विद्या विहार, एसआरएस लैब स्कूल, जी लिट्रा स्कूल, भिवानी पब्लिक स्कूल, टीआईटी स्कूल, भारत स्काउंटस एंड गाइड्स, लिटिल हार्ट पब्लिक स्कूल व पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। अपनी प्रस्तुति में बच्चों ने देश की समृद्ध विरासत, विभिन्नता में एकता लिए हमारी संस्कृति को दर्शाया।
परेड की टुकडिय़ों ने मंच के सामने से गुजरते हुए किया तिरंगे को सलाम
अंतिम रिहर्सल में परेड की टुकडिय़ों ने उप पुलिस अधीक्षक सिवानी जयभगवान के नेतृत्व में जोरदार मार्च पास्ट किया। सभी टुकडिय़ों ने मंच के सामने से गुजरते हुए राष्टï्रीय ध्वज को सलामी दी, जिसमें पीएसआई अजय कुमार की अगुवाई में हरियाणा पुलिस पुरुष, पीएसआई उर्मिला की अगुवाई में महिला पुलिस, एचसी ज्ञानेंद्र दहिया की अगुवाई में होमगार्ड, अंडर ऑफिसर सचिन की अगुवाई में एनसीसी सीनियर डिवीजन लडक़े व अंडर ऑफिसर मनीषा की अगुवाई में एनसीसी लड़कियां, जतिन की अगुवाई में एससीसी ज्यूनियर डिवीजन, सागर सजन सिंह के नेतृत्व में दा हरियाणा राज्य भारत स्काउंटस एंड गाइड चंद्रशेखर आजाद ओपन ग्रुप, नितेश कुमार के नेतृत्व में ज्यूनियर विंग चंद्रशेखर आजाद ओपन ग्रुप की टुकडिय़ां शामिल रहीं। सभी टुकडिय़ों ने वैश्य मॉडल स्कूल के बैंड की टुकड़ी के साथ मार्च पास्ट किया।
विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने किया पीटी, डंबल व लेजियम शो का प्रदर्शन
अंतिम रिहर्सल में पीटीई विरेंद्र सिंह की अगुवाई में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, हलवासिया विद्या विहार स्कूल, केएम पब्लिक स्कूल, आर्यन स्कूल, राजकीय मॉडल वरिष्ठï माध्यमिक संस्कृति स्कूल, उतमीबाई कन्या स्कूल, पं. सीताराम सी.सेकेंडरी स्कूल, टीआईटी सी.से. स्कूल पीटी डंबल तथा लेजियम का प्रभावशाली प्रदर्शन वैश्य मॉडल स्कूल के बैंड के साथ किया। अंतिम रिहर्सल कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. मनोज कुमार ने किया। अंतिम रिहर्सल का समापन राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा राष्टï्रीय गान की प्रस्तुति के साथ हुआ।  
गणतंत्र दिवस समारोह में झांकियों के माध्यम से दिखाई जाएगी विकास एवं सरकारी योजनाओं की तस्वीर
गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। समारोह में स्वास्थ्य विभाग, डीआरडीए विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, बिजली निगम, जिला उद्योग केन्द्र/बीटीएम भिवानी (संयुक्त रूप से), जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग एंड महिला विकास निगम, संघन पशुधन विकास परियोजना विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, अग्रणी बैंक प्रबंधक पीएनबी, हरियाणा प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण/यातायात पुलिस, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर परिषद, जिला वन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला समाज कल्याण विभाग, मार्केट कमेटी, रैडक्रॉस व ट्रैफिक पुलिस द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

विभागों की झांकियों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया जाएगा।
अंतिम रिहर्सल के दौरान अपना संदेश देते हुए डीसी महावीर कौशिक कौशिक ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा एक से बढक़र एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी, जिसके लिए बच्चों ने पूरी मेहनत से तैयारियां की हैं। गणतंत्र दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास तथा सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी राष्टï्रीय ध्वज फहराएंगी। पुलिस अधीक्षक नीतिश अग्रवाल के निर्देशानुसार तैयार की गई परेड की टुकडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा, जिसमें महिला और पुरूष पुलिस की टुकडिय़ों के अलावा एनसीसी, होम गार्ड सहित कई टुकड़ी भी शामिल हैं। बैंड की मधुर धुन के साथ मार्च पास्ट किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के बच्चे व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।