नहराना गांव में ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता में दनोदा की टीम बनी विजेता
 

 
नहराना गांव में ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता में दनोदा की टीम बनी विजेता

चौपटा क्षेत्र के गांव नहराना में युवा क्लब द्वारा आयोजित शुद्ध ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता में दनोदा की टीम विजेता बनी। प्रतियोगिता में  सदलपुर की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता में विजेता टीम को मुख्यतिथि कृषि विभाग से एडीओ शलेंद्र सहारण व पत्रकार साहब राम, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन हनुमान कंूडू, बिजली विभाग से जेई रामपाल सहारण, भिवानी बोर्ड से रिटायर्ड एसिस्टेंट प्रो. शंकरलाल धांगड़, फायर विभाग से एएफएसओ बलवंत सहारण ने सम्मानित किया। 

erwrwer


युवा खेलों की तरफ ध्यान दें 
कृषि विभाग से एडीओ शलेंद्र सहारण व पत्रकार साहब राम ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में हार जीत को मयाने नहीं रखते, प्रतियोगिता में भाग लेना ही खिलाड़ी की पहली जीत होती है। उन्होंने कहा युवा नशे से दूर रहकर खेलों की तरफ विशेष ध्यान दें। खेलों की बदौलत अनेक युवाओं ने अपनी अलग से पहचान बनाई हुए है। 

vbcbcb

सदलपुर की टीम रही उपविजेता
शुद्ध ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला दनोदा व सदलपुर टीम के बीच हुआ। प्रतियोगिता में पहले बल्लेबाजी करते हुए सदलपुर की टीम ने 6 ओवर में तीन विकट के नुकसान पर 24 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दनोदा की टीम ने मात्र 3.2 ओवर में एक विकट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। विजेता टीम को 5१000 रुपये व उपविजेता टीम को 3१000 रुपये व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में 80 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में अम्पायर की भूमिका राकेश नागल, सुरेंद्र हुड्डा, इंद्रपाल सहारण, जगदीश कंूडू, रोहताश शर्मा, रमेश बिजारणियां ने निभाई। इस मौके पर पूर्व सरपंच आत्माराम, सतीश् कुमार, मंगल जागड़ा, विनोद सहारण, भीम भादू, बिंटी बैनीवाल, चेतन सहारण, अनिल बिजाराणिया, सोनू, कर्ण, पवन बैनीवाल व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।