जिला बार एसोसिएशन चुनाव: लाईब्रेरी इंचार्ज नीर कैलाश के सम्मान में समारोह आयोजित

भिवानी :
हालही में संपन्न हुए जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में पूर्व सरपंच अधिवक्ता नीर कैलाश को निर्विरोध जिला बार एसोसिएशन भिवानी में लाईब्रेरी इंचार्ज के पद चुना गया। उनकी नियुक्ति पर गांव नरसिंहवास में सरपंच प्रतिनिधि सोनू कुमार के नेतृत्व में अनेक ग्रामीणों ने उनका फूल-मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया। सरपंच प्रतिनिधि सोनू कुमार ने कहा कि अधिवक्ता नीर कैलाश सरपंच भी रह चुके है तथा सरपंच रहते हुए उन्होंने गांव में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए थे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता नीर कैलाश की विशेष बात यह थी कि वे गांव के समुचित विकास के साथ-साथ युवाओं को सामाजिक बुराईयों से दूर रहने के लिए भी प्रेरित करते थे, जिसका लाभ निश्चित तौर पर समस्त गांव को मिला है।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ता नीर कैलाश ने सरपंच रहते हुए गांव का मान बढ़ाने का काम किया था। ऐसे में अब उन्हे पूरा विश्वास है कि वे अपनी सराहनीय कार्यप्रणाली के कारण जिला बार एसेासिएशन भिवानी का मान भी प्रदेश भर में बढ़ाएंगे। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन भिवानी के नवनियुक्त लाईब्रेरी इंचार्ज अधिवक्ता नीर कैलाश पूर्व सरपंच ने ग्रामीणों का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि जिला बार में लाईब्रेरी इंचार्ज का कार्य सिर्फ किताबें संभालने का नहीं है, बल्कि वे कानूनी ज्ञान केंद्र के रूप में कार्य करता है। उन्होंने कहा कि लाईब्रेरी इंचार्ज अधिवक्ताओं व कानून के छात्रों को आवश्यक कानूनी सामग्री उपलब्ध करवाने तथा उन्हे शोध में मदद करने में प्रमुख जिम्मेवारी निभाते है। ऐसे में वे विश्वास दिलाते है कि उन्हे जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसका वे पूरी निष्ठा एवं मेहनत से कार्य करेंगे। इस मौके पर मास्टर रमेश कुमार, पूर्व पंच राजेंद्र, पूर्व पंच लक्ष्मी नारायण, सुभाष कुमार, तेजपाल, महेंद्र सोलंकी, विजय कुमार, सतवीर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।