डॉ भावना शर्मा ने चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव का कार्यभार संभाला
भिवानी ।
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के पद पर डॉ भावना शर्मा ने आज कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी के कुशल नेतृत्व में पद भार संभाला। कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी ने नवनियुक्त रजिस्ट्रार डॉ भावना शर्मा को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी ने कहा कि यह बड़े हर्ष एवं गौरव का विषय है कि हमें जल्दी ही नियमित कुलसचिव मिला है।
कुलसचिव डॉ भावना शर्मा के कुशल कार्यानुभव का विश्वविद्यालय को बेहतर लाभ मिलेगा और इनके कुशल नेतृत्व में गैर शैक्षणिक कर्मचारी बेहतर कार्य कर विश्वविद्यालय की विकास यात्रा में अपनी पूर्ण सहभागिता करेंगे।
अपनी नियुक्ति पर कार्यभार ग्रहण उपरांत कुलसचिव डॉ भावना शर्मा ने कहा कि वे ईमानदारी,लग्न,निष्ठा एवं पूर्ण समर्पित भाव से विश्वविद्यालय की तरक्की में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगी । वे अपने पद की गरिमा को पूर्णतया बनाए रखेंगी।
गौरतलब होगा कि डॉ भावना शर्मा हिसार की रहने वाली हैं और वे भगत फूलसिंह महिला विश्वविद्यालय में कॉमर्स विभाग की विभागाध्यक्ष रहीं हैं। उनका 15 वर्ष का अध्यापन का कार्यानुभव है। उन्होंने स्नातकोतर की शिक्षा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से तथा जीजेयू हिसार से पीएचडी की है और एमबीए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक से की है।
उनके 25 अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च पेपर पब्लिश हो चुके हैं। उनके पति डॉ अश्वनी शर्मा शिवाजी कॉलेज दिल्ली में पर्यावरण स्ट्डीज के सहायक प्रोफेसर हैं। उनका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग,जिला एवं विश्वविद्यालय इकाई के पदाधिकारियों,भारतीय शिक्षण मंडल के पदाधिकारियों एवं विश्वविद्यालय के गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस अवसर पर प्रो संजीव कुमार,डॉ राहुल त्रिपाठी, सहायक कुलसचिव डॉ रेखा जांगड़ा,सहायक कुलसचिव बलजीत शर्मा, पीएस रवि मदान पीआरओ प्रभारी ऋषि शर्मा,कुटुम्ब प्रबोधन से संजय गौतम, नवीन तंवर जेई, पीए प्रिया एवं सुनील बब्बर,अजय दलाल, विद्यार्थी परिषद के एन ई सी तनु पुनिया, विभाग संयोजक आशु पालवास,जिला अध्यक्ष सचिन शेखावत, विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष प्रियंकल शर्मा,इकाई मंत्री पूजा श्योराण, तनुष्का सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।

