Earthquake: हरियाणा में लगे भूकंप के झटके, जाने कितनी रही भूकंप की तीव्रता ?

Earthquake: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है । हरियाणा के नारनौल सहित आसपास के गांवों में शनिवार रात करीब साढ़े सात बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, इसका केंद्र महेंद्रगढ़ जिले का सलीमाबाद रहा है। इस भूकंप का असर सलीमाबाद से करीब 70 किलोमीटर तक असर महसूस किया गया है। जिले के तहसीलों और नारनौल सहित आसपास के गांवों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 2.8 रही। जब भूकंप आया तो आमजन डर गए। लोग मकान और दुकानों से बाहर आ गए।Earthquake
जानकारी के मुताबिक, राजकीय महाविद्यालय नारनौल के मौसम विशेषज्ञ और भूगोलविद डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि केंद्र जिला महेंद्रगढ़ के गांव सलीमाबाद में अक्षांश 28.25 और देशांतर 76.18 में रहा है। इस भूकंप की तीव्रता 2.8 मैग्नीट्यूड रही। धरती के अंदर 5 किलोमीटर गहराई रही है। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप का मुख्य कारण प्लेट टेक्टोनिक्स प्रकिया ही है।Earthquake