Haryana: हरियाणा समेत कई राज्यों में ईडी की हुई थी छापेमारी, जाने क्या क्या हुआ था बरामद ?

Haryana: हरियाणा समेत कई राज्यों में ईडी की छापेमारी मामले में अब ईडी के ट्वीटर हैंडल पर इसकी जानकारी सांझा की गई है। इस मामले में ईडी की तरफ से आधिकारिक जानकारी पेश की गई है।
ईडी, जम्मू ने रईस अहमद भट और अन्य के मामले में कोडीन आधारित कफ सिरप (सीबीसीएस) की अनधिकृत बिक्री और विचलन के खेल में शामिल विभिन्न व्यक्तियों/संस्थाओं के संबंध में 13.02.2025 को जम्मू और कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत तलाशी अभियान चलाया।
तलाशी अभियान के दौरान, विभिन्न दस्तावेजी और डिजिटल साक्ष्य, 40.62 लाख रुपये की अस्पष्टीकृत नकदी और 1.61 करोड़ रुपये के आभूषण बरामद और जब्त किए गए।
दरअसल इस मामले में हरियाणा के भाजपा के पूर्व सांसद के नजदीकी नीतिसेन भाटिया के घर भी छापेमारी की गई थी। हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि कौनसे कौनसे स्थानों से यह राशि और आभूषण बरामद किये गए हैं।