दादरी सिविल अस्पताल में फर्जी रसीद छपवाकर किया फर्जीवाड़ा

चरखी दादरी सिविल अस्पताल में ड्राइविंग लाइसेंस के मेडिकल की फर्जी रसीद छपवाकर फर्जीवाड़ा करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि पुलिस को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्तचर विभाग पंचकुला हरियाणा से एक शिकायत मिली थी कि सामान्य अस्पताल दादरी के कर्मचारियों द्वारा ड्राइविंग लाइसेंसों के मेडिकल हेतू काटे जाने वाली 100 रुपए की ऑनलाइन रसीद की जगह मैन्युअल फर्जी रसीद बुक छपवाकर फर्जीवाड़ा की सूचना है।
जांच हुई तो फर्जीवाड़ा आया सामने इस सम्बन्ध में जांच करने पर सामान्य अस्पताल चरखी दादरी के रिकॉर्ड अनुसार कोई भी ड्राइविंग लाइसेंसों की 100 रुपए की मेडिकल फीस मैन्युअल नहीं काटी जानी पाई गई। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चरखी दादरी द्वारा 1 अप्रैल 2021 से 31 जुलाई 2021 तक ड्राइविंग लाईसेंस के कुल 1196 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें में से 1176 आवेदकों के ड्राइविंग लाइसेंसों की मेडिकल फीस 100 रुपए ऑनलाइन काटी गई।
20 आवेदकों के ड्राइविंग लाइसेंसों की मेडिकल फीस का रिकॉर्ड ऑनलाइन व मेन्युअल नहीं मिला। एसडीएम चरखी दादरी से ड्राइविंग लाइसेंस के कुल 567 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें में से 399 आवेदकों के ड्राइविंग लाइसेंसों की मेडिकल फीस 100 रुपए ऑनलाइन काटी गई।
68 आवेदकों के ड्राइविंग लाइसेंस में से 2 ड्राइविंग लाइसेंस मेडिकल फीस रसीद मैन्युअल काटी हुई मिली व 66 ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों की मेडिकल फीस का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। इनमें से 2 आवेदन रमेश कुमार निवासी चरखी व बिजेंद्र निवासी इमलोटा की मैन्युअल फीस की रसीद काटी हुई पाई गई। ड्यूटी रोस्टर के मुताबिक, सरकारी फीस काटने वाले अजीत व अनूप कुमार कर्मचारियों व नोडल अधिकारी डॉक्टर आरोह शर्मा के बयान दर्ज किए।
फर्जी बिल बुक छपवाई थी सिविल अस्पताल के रिकॉर्ड के मुताबिक फर्जी रसीद काटकर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी मंजीत, प्रियंका व अनदीप सिक्योरिटी गार्ड मिलीभगत करके ड्राइविंग लाइसेंसों की मेडिकल फीस की फर्जी बिल बुक तैयार करवाकर मैन्युअल रसीद काटकर सरकारी राजस्व की नुकसान कर रसीदों की फीस स्वयं अपने पास रखकर गबन किया गया है।
एसआई राजेश इकोनॉमिक शाखा चरखी दादरी पुलिस द्वारा आरोपी अनदीप उर्फ रोकी वासी संतोखपुरा जो वर्तमान में चरखी दादरी में रह रहा है उसको गिरफ्तार किया है व उसे एक दिन के रिमांड पर लिया है।