किसान का रैंप से पैर फिसला, मौत 

 
किसान का रैंप से पैर फिसला, मौत 

भिवानी ।

धनाना गांव में एक अधेड़ व्यक्ति अपने घर के बाहर रैंप पर चढ़ते समय गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल लाया गया।

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। 

इत्तफाकिया कार्रवाई की गई

मृतक की पहचान गांव धनाना निवासी 51 वर्षीय राजमल के रूप में हुई है। वह घर के बाहर रैंप पर चढ़ते समय गिर गया था। जिससे वह घायल हो गया। इसका पता चलते ही परिजनों ने उसे संभाला। राजमल को भिवानी के नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही मुंढाल थाना की टीम मौके पर पहुंची। मृतक 2 बच्चों (एक बेटा व एक बेटी) के पिता थे। वहीं खेतीबाड़ी करते थे।

बेटे के बयान पर इत्फाकिया कार्रवाई एएसआई सुरेंद्र ने बताया कि मृतक के बेटे राहुल के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। बयानों के आधार पर इत्तफाकिया कार्रवाई की गई है। बयानों में परिजनों ने बताया कि राजमल फिसल कर गिर गया। बयानों के आधार पर इत्तफाकिया कार्रवाई की जा रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।