Fighter Jet Crash: राजस्थान में फाइटर जेट क्रैश में हरियाणा का पायलट शहीद, परिवार में पसरा मातम 

 
राजस्थान में फाइटर जेट क्रैश में हरियाणा का पायलट शहीद, परिवार में पसरा मातम 

Fighter Jet Crash: राजस्थान के चुरू में बुधवार को भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट क्रैश हो गया। इसमें शहीद हुए पायलट हरियाणा के रोहतक के रहने वाले लोकेंद्र सिंह सिंधु थे। वह रोहतक में देव कॉलोनी के निवासी थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद पूरा परिवार सदमें में है।

राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया। हादसे के समय दोनों पायलट फाइटर जेट से इजेक्ट नहीं कर पाये और उनकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना का एक जगुआर प्रशिक्षण विमान आज राजस्थान के चूरू के पास एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में दोनों पायलटों को जानलेवा चोटें आईं। किसी भी नागरिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। भारतीय वायुसेना इस दुखद घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करती है और इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है।Fighter Jet Crash