Haryana news : हरियाणावासियों के लिए खुशखबरी, खाटू श्याम और सालासर के लिए शुरू होगी हवाई सेवा 

 
हरियाणावासियों के लिए खुशखबरी, खाटू श्याम और सालासर के लिए शुरू होगी हवाई सेवा
Haryana news : हरियाणावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, हरियाणावासियों के लिए सालासर बालाजी और खाटूश्याम जाना आसान होने वाला है। हरियाणा सरकार जल्द ही हिसार से इन धार्मिक स्थलों तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है। यह सेवा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाएगी. सुगम बनाएगी.

महज इतने घंटे में होगी यात्रा

जानकारी के मुताबिक, दरअसल हिसार से खाटू श्याम और सालासर धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा जल्द ही शुरू होगी। महज 1 घंटे में श्रद्धालु दर्शन स्थल तक पहुंच सकते हैं। इसे लेकर राजस्थान सरकार की सहमति पहले ही मिल चुकी है। Haryana news

हरियाणा कैबिनेट मंत्री ने दी जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा, "हिसार वासियों को हिसार से सालासर धाम तक हवाई सेवा की जल्द सौगात मिल सकती है। हरियाणा सरकार हिसार से धार्मिक स्थल सालासर धाम राजस्थान तक हैलीकॉप्टर सेवा शुरु करने की योजना को अंतिम रुप देने की तैयारी में जुट गई है। ऐसे में जल्द ही हिसार से सालासर धाम के लिए भी हवाई सेवा शुरू की जाएगी। 

 राजस्थान सरकार ने इस सेवा को शुरू करने के लिए पहले ही सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। अब केवल आधिकारिक करार को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। इस सेवा की शुरुआत पहले हिसार से होगी. इसके बाद गुरुग्राम से भी इसी तरह की हवाई सेवा शुरू करने की योजना है। Haryana news

समय की होगी बचत

जानकारी के अनुसार, हिसार से खाटू या सालासर तक सड़क मार्ग से 4 से 5 घंटे का समय लगता है। हालांकि हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने के बाद यह यात्रा सिर्फ 1 घंटे में पूरी हो सकेगी। श्रद्धालुओं को सड़क जाम, भीड़ और लंबी यात्रा से राहत मिलेगी,अगले महीने इस सेवा से जुड़ी सभी तैयारियों जैसे हेलीपैड निर्माण, सुरक्षा मानकों, टिकटिंग व्यवस्था आदि पर चर्चा के लिए राजस्थान सरकार के साथ एक संयुक्त बैठक की जाएगी। Haryana news