हरियाणा में प्रजापति समुदाय के परिवारों के लिए खुशखबरी, पात्र परिवारों को 'पात्रता प्रमाण पत्र' वितरित करेंगे
 

 
Good news for the families of Prajapati community in Haryana, 'Eligibility Certificate' will be distributed to eligible families

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आगामी 13 अगस्त को कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में कुम्हार/प्रजापति समुदाय के पात्र परिवारों को 'पात्रता प्रमाण पत्र' वितरित करेंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के साथ-साथ राज्य के विभिन्न मंत्रीगण, सांसद तथा वरिष्ठ जनप्रतिनिधि सभी जिलों में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रमों में पात्र परिवारों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।

उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण जिला करनाल में और विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री कृष्ण लाल मिड्ढा जिला जींद में आयोजित कार्यक्रम में पात्रता प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।

इसी प्रकार, जिला अंबाला में श्री अनिल विज, कैथल में श्री कृष्ण लाल पंवार, गुरुग्राम में राव नरबीर सिंह, पानीपत में श्री महीपाल ढांडा, फरीदाबाद में श्री विपुल गोयल, रोहतक में डॉ. अरविंद शर्मा, यमुनानगर में श्री श्याम सिंह राणा, हिसार में श्री रणबीर सिंह गंगवा, फतेहाबाद में श्री कृष्ण कुमार बेदी, भिवानी में श्रीमती श्रुति चौधरी, महेन्द्रगढ़ में कुमारी आरती सिंह राव, झज्जर में श्री राजेश नागर तथा जिला पलवल में श्री गौरव गौतम आयोजित कार्यक्रम में पात्रता प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।

इसी अलावा, चरखी दादरी में श्री धर्मबीर सिंह, सांसद, नूंह में श्रीमती किरण चौधरी, सांसद, पंचकूला में श्रीमती रेखा शर्मा, सांसद, रेवाड़ी में श्री कार्तिकेय शर्मा, सांसद, सिरसा में श्री सुभाष बराला, सांसद तथा जिला सोनीपत में श्री नवीन जिंदल, सांसद कार्यक्रम में पात्रता प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।