Haryana News: हरियाणा में रेल यात्रियों की बल्ले-बल्ले, अब इस स्टेशन पर भी रूकेगी ट्रेन

 
Good news for railway passengers in Haryana, now the train will stop at this station too

Haryana News: हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला जी के प्रयास से 'अंब अंदौरा मेमू ट्रेन' का टोहाना रेलवे स्टेशन पर ठहराव अब मंजूर हो गया है। 

Good news for railway passengers in Haryana, now the train will stop at this station too

यह निर्णय टोहाना क्षेत्र के यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग की पूर्ति है और इससे आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!