Haryana news : हरियाणा के यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब इस रूट पर दौड़ेगी AC बसें

Haryana news : हरियाणा के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा के सोनीपत में डिपो में पहुंची पांच नई एसी बसों को जल्द सड़क पर उतारा जाएगा। फिलहाल इन बसों को शिमला, लुधियाना व अमृतसर रूट पर चलाने की योजना तैयार की जा रही है, जिससे लंबे रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को आरामदायक सफर की सौगात मिल सकेगी।
मिली जानकारी के अनुसार, बताया गया कि पांच नई बसों के डिपो में शामिल होने से एसी बसों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि अभी पांच और नई बसें आनी हैं।Haryana news
जानकारी के मुताबिक, सोनीपत डिपो में 25 जून को पांच नई एसी बसें पहुंची थी। इन बसों की पासिंग प्रक्रिया चल रही है। सभी बसों को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सड़क पर उतारा जाएगा। डिपो में शामिल हुई पांच नई एसी बसों में यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इनमें सीटों की संख्या 47 है। दोनों तरफ दो-दो सीटें लगाई गई है। जबकि पुरानी एसी बसों में एक साइड 2-2 सीट व दूसरी साइट 3-3 सीटें है।Haryana news