Haryana news : हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी, इस दिन लगेगा रोजगार मेला 

 
हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी, इस दिन लगेगा रोजगार मेला 

Haryana news : हरियाणा सरकार के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने की कड़ी में 17 जून को रोजगार कार्यालय में रोजगार मेला लगाया जाएगा। एलआईसी व पुखराज हेल्थ केअर प्राइवेट लिमिटेड सिरसा की ओर रोजगार कार्यालय में 17 जून को प्रात: 10 से दोपहर 12.30 बजे तक रोजगार मेला लगाया जाएगा। 

रोजगार मेले में मौके पर ही चयन किया जाएगा। यह जानकारी आंकड़ा सहायक पूनम रानी ने दी।

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में भाग ले रहे प्रार्थी की योग्यता दसवीं, बारहवीं व बीए होनी चाहिए तथा आयु 18 से 25 वर्ष (अविवाहित)होनी चाहिए। रोजगार मेले में आने वाले प्रार्थी अपने साथ सभी मूल प्रमाण पत्र उनकी फोटो प्रति रिहायशी प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, रिज्यूम व पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आएं। 

प्रार्थी का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना जरूरी है यदि प्रार्थी का नाम पंजीकृत नहीं है और वह मेले में आना चाहता है तो वह अपना पंजीकरण करवा कर अपना पंजीकरण पत्र साथ लेकर मेले में आए। रोजगार मेले के संबंध में जानकारी जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क करके या दूरभाष नंबर 01666-247443 पर प्राप्त कर सकते हैं।