Haryana news : हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी, इस जिले में 17 करोड़ की लागत से तैयार होगा खेल स्टेडियम
Jul 1, 2025, 07:12 IST

Haryana news : हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा के सोनीपत जिले में बड़ा खेल स्टेडियम बनने जा रहा है। जिले के नाहरी गांव में स्टेडियम के लिए खेल विभाग ने 17 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इस खुशखबरी से खिलाड़ी खुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि एकेडमी न होने के कारण खिलाड़ियों को खेवड़ा या दिल्ली जाना पड़ता है। इस गांव के 20 से ज्यादा पहलवान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय लेवल पर सफलता का परचम लहरा चुके हैं। वहीं खेलों की वजह से गांव के करीब 150 खिलाड़ी को विभिन्न विभागों में रोजगार मिल चुका है। जिनमें अमित दहिया खेल विभाग में उपनिदेशक हैं।
बता दें कि नाहरी गांव के महात्मा हंसराज ने साल 1996 में नहर के किनारे गांव वालों के विरोध के बीच नन्हें पहलवानों को तैयार करना शुरू किया। चक्की के पाटों को पेड़ों पर लटकाकर देसी जिम तैयार की गई। धीरे-धीरे गांव में खेलों के प्रति रूझान होना शुरु हो गया।Haryana news