Haryana: हरियाणा में रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस रूट पर फिर शुरू हुई ये सभी ट्रेनें, देखें शेडयूल

 
हरियाणा में रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस रूट पर फिर शुरू हुई ये सभी ट्रेनें, देखें शेडयूल

Haryana: हरियाणा में रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। पिछले 15 दिनों से रद्द सात ट्रेनों का संचालन जींद-रोहतक रूट पर फिर से शुरू हो गया है। दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ के लिए इस रूट की ट्रेनों के रैक जोड़े गए थे। मेले के समापन के बाद रेलवे ने ट्रेन संचालन को सामान्य करने का फैसला लिया है। जिसके बाद से सात ट्रेन फिर से शुरू हो गई है। आइए जानते हैं कि कौन सी ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हुआ है।

खबरों की मानें, तो जींद रेलवे स्टेशन अधीक्षक जेएस कुंडू ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के लिए रैक विशेष ट्रेनों में लगाए गए थे, जिसकी वजह से ये ट्रेन कैंसिल कर दी गई है। अब इनका संचालन शुरू हो गया है। इससे यात्रियों को सफर करने में सुविधा रहेगी।

फिर से शुरू हुई ये ट्रेन

ट्रेन नंबर 54032 (जींद-दिल्ली पैसेंजर)
ट्रेन नंबर 54033 (दिल्ली से नरवाना)
ट्रेन नंबर 54010 (नरवाना से जींद)
ट्रेन नंबर 54043 (जींद से हिसार)
ट्रेन नंबर 54044 (हिसार से जींद)
ट्रेन नंबर 54049 (रोहतक से जींद)
ट्रेन नंबर 54050 (जींद से रोहतक)

कहां से कहां के लिए रवाना होती है कौन सी ट्रेन

-ट्रेन नंबर 54032 सुबह 7:15 बजे जींद से चलकर किनाना, जुलाना, रोहतक, और शकूरबस्ती होते हुए दोपहर 12 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचती है।

-ट्रेन नंबर 54033 शाम 5:25 बजे दिल्ली से चलकर रात 10:30 बजे नरवाना पहुंचती है।

-ट्रेन नंबर 54043 दोपहर 4:25 बजे जींद से चलकर नरवाना, जाखल, मानसा, और बठिंडा होते हुए रात 1 बजे हिसार पहुंचती है।

-ट्रेन नंबर 54044 सुबह 5 बजे हिसार से चलकर दोपहर 2:45 बजे जींद पहुंचती है।

-ट्रेन नंबर 54049 शाम 4:05 बजे रोहतक से चलकर सुबह 8:30 बजे जींद पहुंचती है।

-ट्रेन नंबर 54050 दोपहर 4 बजे जींद से चलकर रात 8:30 बजे रोहतक पहुंचती है।